Sunday, November 8, 2015

दीपावली आ चुकी है...

दीपावली आ चुकी है, 
अमावस का अँधेरा छँट गया है,
उजाले का आगमन हो रहा है,
ज्योति कलश छलक रहा है,
दीपावली आ चुकी है, 

गणेश जी आये है चूहे पर, 
लक्ष्मी की पायल खनकी,
विद्वता सरस्वती थामे, खड़ी हैं चौखट पर
दीपावली आ चुकी है, 

प्रफुल्लित मन हो रहा है, 
हार की हताशा नहीं है, 
जीत का जश्न हर कहीं है,
दीपावली आ चुकी है, 

चहुँओर दिया की जलती बाती है,
हर लबों पर दुआ आती है,
डाली फूलों को महकाती है,
दीपावली आ चुकी है.

2 comments: