दोस्तो,
हम इस साल फिर रंग-ए-सुलहकुल का आयोजन करेंगे. पिछले साल के रंग-ए-सुलहकुल की यादें लोगों की स्मृतियों में ताजा है. इसमें 18 से ज़्यादा संस्थाओं को एक साथ रख के आगरा में सामूहिक उत्सवों की परंपरा की शुरुआत की. फिर उसके बाद कई इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए. सुलहकुल का यही मकसद था, जिसमें हम सफल हुए. इस बार हम सुलहकुल को युवा लोगों की पहल और प्रतिभगिता का एक उदाहरण बनाना चाहते हैं. जल्द ही हम तारीखवार कार्यक्रम आपसे शेयर कर लेंगे.
साथियों!
हम जनता के संसाधनों से ही जनता की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के पक्षधर हैं. रंग-ए-सुलहकुल की कुल प्रायोजक और आयोजक आगरा की जनता ही होगी. इसमें व्यक्तिगत सहयोग से लेकर संस्थागत सहयोग सभी को हम शामिल कर लें. इसमें आगरा की विरासत को सहेजने वाले आदरणीय अपने आने वाली पीढ़ी को उसकी सांस्कृतिक मशाल सौंपने का उत्सव मनाएंगे. उपलब्ध लिंक पर कार्यक्रम की सभी सूचना उपलब्ध रहेगी.
आप सभी सादर आमन्त्रित हैं.

No comments:
Post a Comment