Sunday, March 4, 2018

आज से होगा रंग-ए-सुलहकुल का आगाज



चार दिन तक होंगे शहर में कई सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रम
युवा विरासत की साझी पहल रंग-ए-सुलहकुल का आज से आगाज होने जा रहा है. इस अवसर पर शहर भर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओं द्वारा कई अनूठे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. रविवार को शहीद स्मारक पर आयोजित रंग-ए-सुलहकुल आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को समझाया.

जूम ऑन आगरा पर प्रदर्शनी 

पदाधिकारियों ने बताया कि रंग-ए-सुलह का उद्घाटन गोवर्धन होटल में शाम चार बजे से होगा. राग-रंग की थीम पर नजीर की होली सुनाई देगी तो इप्टा के जनगीत के स्वर भी गूंजेंगे. राग रिदम में तबले की थाप बजेगी. 'होली सुलहकुल का त्योहारÓ विषय पर डॉ. जेएन टंडन का व्याख्यान सुनने को मिलेगा. 'सेठ बांकेमलÓ की भाव अभिनय की प्रस्तुति दी जाएगी. सूर के कन्हाई पर नृत्य ज्योति कला केंद्र के कलाकारों द्वारा गु्रप डांस होगा. कैंपस में 'जूम ऑन आगराÓ पर प्रदर्शनी में मोबाइल फोटोग्राफी की कलाकृतियां देखने के लिए मिलेंगी. 

दिखेंगे आगरा के कैरीकेचर


इसके साथ ही छह मार्च को शहीद स्मारक संजय प्लेस में दोपहर तीन बजे 'उर्दू हमारी साझी विरासतÓ लघु पुस्तिका का विमोचन, सुलहकुल और उर्दू पर एक बातचीत, उर्दू गजल-आज के इश्क की जबान, उर्दू और उसके तालिबे इल्म, हवाईयन गिटार वादन, गायन, फिल्म एंड थियेटर क्रियेशन गु्रप द्वारा बिन पानी सब सून नामक नुक्कड़ नाटक के अलावा परिसर में ही कैरीकेचर ऑफ आगरा बाई मदन गोपाल की प्रदर्शनी का आयोजन होगा.

गूंजेंगी शहर की आवाजें
सात मार्च को नागरी प्रचारिणी सभा के मानस भवन में शाम चार बजे से रंगकर्मी स्व. जितेंद्र रघुवंशी को समर्पित स्मृति रंग के तहत कथक, शहर की आवाजें, बड़े भाई साहब एकल प्रस्तुति, रंग-ध्वनि, काव्य पाठ, बृज की होली, ललित कला संस्थान की चित्रकला प्रदर्शनी, ललित कला विभाग की इनले वर्क पेंटिंग, लीगेसी आर्ट स्टूडियो की तरफ से स्कल्पचर के साथ परिसर प्रदर्शनी का आयोजन होगा. आठ मार्च को नागेश्वर मंदिर कैंपस, बाग मुजफ्फर खान पर 'रंग तरूणीÓ के तहत मेरी पाठशाला की छात्राओं द्वारा 'मेरे रंग की दुनियाÓ विषय पर वर्कशॉप और पेंटिंग कंप्टीशन, नाट्य प्रस्तुति-आधी औरत आधा ख्वाब, परिसर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.


---------आज राग रंग----------
5 मार्च सोमवार  
शाम 4 बजे, 2018
"रंग ए सुलहकुल"
उदघाटन: 
श्रीमती भावना जितेन्द्र रघुवंशी
सैयद अजमल अलीशाह  
*होली सुलहकुल का त्योहार*
वक्ता- डॉ. जे एन टंडन, 
समाज विद और बाल रोग विशेषज्ञ
*अध्यक्षता* :  डॉ विनीता सिंह, निदेशक, ललित कला संस्थान, डॉ भीमराव आम्बेडकर विवि, आगरा।
*विशेष उपस्थिति* : डॉ. सोम ठाकुर, श्री सुरेन्द्र शर्मा, इंजी. शशि शिरोमणि राजवीर सिंह राठौर, डॉ. शशि तिवारी, डॉ. ज्योत्स्ना रघुवंशी, श्री गजेंद्र सिंह।
*नज़ीर की होली*
रचना : नज़ीर अकबराबादी
गायन प्रस्तुति: आकांक्षा शर्मा
*इप्टा के जनगीत*
संयोजन : दिलीप रघुवंशी
*ताल रिदम*
तबला वादन : भानु प्रताप सिंह
*सेठ बाँकेमल*
कृति : अमृतलाल नागर 
एकल नाट्य : निर्मल सिंह
*ब्रज के कन्हाई*
नृत्य प्रस्तुति : नृत्य ज्योति कत्थक कला केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा
निर्देशक: श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल.
परिसर में  प्रदर्शनी
*Zoom on Agra*
Mobile Click By 
*wasif khan & Anuj Lahari*

(होली मिलन और जलपान)
*स्थान: होटल गोवर्धन, दिल्ली गेट आगरा*

--------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment